Aur Kya Mujhe Chaiye (Inkem Inkem) Lyrics in Hindi | Geetha Govindam | Vijay Devarkonda | Rahmika Madanna
जैसे दिया बाती रहे, जोड़ी मदमती रहे,
तुम दोनो बदलो न बदले ये मौसम |
सदा यूं ही संग रहे, प्यार का ये रंग रहे,
मिल के यूं गाते रहो प्रीत की सरगम |
और क्या मुझे चाहिए, साथ जो तू आई |
तेरे आने से जिंदगी, हौले हौले मुस्काई |
बढ़ने लगी धड़कन, झूमे है मेरा ये तन मन |
बढ़ने लगी धड़कन, तेरे संग संग देखो हस्ती बहारे |
और क्या मुझे चाहिए, साथ जो तू आई |
तेरे आने से जिंदगी, हौले हौले मुस्काई |
मेरी धड़कन में रहके, मेरी सांसों में बहके,
जेसे खुशी के पंछी धीरे से चहके |
मेरी धड़कन में रहके, मेरी सांसों में बहके,
जेसे खुशी के पंछी धीरे से चहके |
जब भी कुछ सोचू तुम को ही सोचूं,
सामने तुम हो तो और क्या देखूँ |
और क्या मुझे चाहिए, साथ जो तू आई
तेरे आने से जिंदगी, हौले हौले मुस्काई |
बातों से तू ना पिघले, प्यार से तू ना डोले |
दिल में जो है, क्यो होठों से ना बोले |
बातों से तू ना पिघले, प्यार से तू ना डोले |
दिल में जो है, क्यो होठों से ना बोले |
दोस्ती मुझसे से करले दिलबर,
आज ये दिल है तेरा ही घर ।
और क्या मुझे चाहिए, साथ जो तू आई।
बढ़ने लगी धड़कन, तेरे संग संग देखो हस्ती बहारे |
और क्या मुझे चाहिए, साथ जो तू आई।
तेरे आने से जिंदगी, हौले हौले मुस्काई।
Comments
Post a Comment